Ad Code

Responsive Advertisement

थाना प्रभारी पर लग रहे गंभीर आरोप


अमन संवाद / सिंगरौली 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंगरौली जिले में पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल उठाए जा रहे हैं। हमेशा अपने कार्य व फर्ज के प्रति उदासीन रहने वाले गढ़वा थाना प्रभारी पर इस बार 12 माह की मासूम बच्ची की मौत पर लापरवाही बरतने और एफ आई आर ना दर्ज न करने के गंभीर आरोप लगे हैं। परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि सूचना देने के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई जिससे परिजनों में आक्रोश है।

*आपसी रंजिश का शिकार हुई मासूम*

जानकारी के अनुसार घटना सिंगरौली जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है जहां पुरानी आपसी रंजिश के चलते 12 माह की मासूम की जान चली गई। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी थी लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और न ही एफ आई आर दर्ज की।

24 घंटे बाद भी नहीं हुआ पोस्टमार्टम,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

आरोप लगाया जा रहा है कि बच्ची की मौत के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया था। मासूम का शव मर्चुरी में पड़ा हुआ था और परिजन इंसाफ की आस में दर-दर भटक रहे थे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।

लोगों का कहना है कि थाना प्रभारी पहले भी अपने कार्यप्रणाली और उदासीन रवैये को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहे हैं जिसके कारण आए दिन इनका जिले के कई थानों से तबादला होता रहा है। इस बार मासूम की मौत के बाद भी पुलिस की उदासीनता ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।

परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार

परिजनों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री से भी अपील की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए और लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

क्या मासूम को न्याय मिलेगा या फिर पुलिस की लापरवाही इस मामले को भी ठंडे बस्ते में डाल देगी? यह सवाल अब सिंगरौली की जनता के साथ पूरे जिले में गूंज रहा है।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement