Ad Code

Responsive Advertisement

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में गणेश शंकर विद्यार्थी की पुण्यतिथि मनाई गई




अमन संवाद/भोपाल

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में मंगलवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और पत्रकार स्व. गणेश शंकर विद्यार्थी की पुण्यतिथि मनाई गई।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो.डा संजीव गुप्ता ने कहा कि महान पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी को हिंदी पत्रकारिता का महत्वपूर्ण स्तंभ माना जाता है उन्होंने राष्ट्रवादी आंदोलन से प्रभावित होकर हिंदी में कर्मयोगी उर्दू में स्वराज्य और हित वार्ता में लेख लिखकर पत्रकारिता के माध्यम से जनमानस को अंग्रेजों से स्वतंत्रता के लिए प्रेरित किया। गणेश शंकर विद्यार्थी की पत्रकारिता आज भी मीडिया के स्टूडेंट्स के लिए एक आदर्श है। प्रोफेसर गुप्ता ने बताया कि गणेश शंकर ने कानपुर से 'प्रताप' अखबार निकाला जिससे पत्रकार के रूप में इनकी पहचान बनी। इसी दौरान उन्होंने अपने नाम के साथ विद्यार्थी लगाना शुरू किया। एचओडी प्रो.संजीव गुप्ता ने स्टूडेंट्स से गणेश शंकर विद्यार्थी की तरह ईमानदारी से देश हित में पत्रकारिता करने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन डॉ राहुल रंजन ने किया।

इस मौके पर पत्रकार शिवकुमार विवेक, डॉ सत्येंद्र डहेरिया ,लोकेंद्र सिंह सुदर्शन व्यास, धर्मेंद्र कमरिया, रचना सक्सेना, विकास रंजन सिन्हा के अलावा बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स के साथ शिक्षक भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement