अमन संवाद/दिल्ली
वांछित फाउंडेशन दिल्ली की संस्थापिका डॉ. सुनीता मेहरोत्रा वांछित टीम के साथ अपना घर वृद्ध आश्रम में उपस्थित होकर वहां के प्रभु जी के मध्य 8th मार्च को मातृ शक्ति दिवस के रूप मे मनाया l इस अवसर पर डॉ सुनीता मेहरोत्रा व उनकी टीम को सम्मानित भी किया गया। उसके बाद आश्रम के प्रभु जी संग सबने मिलकर फूलों की होली भी खेली।
डॉ. सुनीता मेहरोत्रा ने कहा कि 8 मार्च को इंटरनेशनल महिला दिवस के रूप मे मनाने का उदेशय महिला मे आत्म सम्मान, अधिकारों एवम कर्तव्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है l साक्षित मेहरोत्रा ( राष्ट्रीय महासचिव, वांछित फाउंडेशन) सरोज नेगी, नीलम पांडे,खुशबू,पूनम, बबली मान, विजय भरद्वाज, मीना यादव , लक्ष्मी, साक्षी व अजय दुबे भी उपस्थित रहे l
0 Comments