आरोपियों से ऑन लाईन सट्टा में प्रयुक्त लेपटॉफ, डेस्क टॉप, 05 मोबाइल बरामद
आरोपी पिता-पुत्र अवैध रूप से धन अर्जित करने के लिये खिलाते थे ऑन लाईन क्रिकेट सट्टा
अमन संवाद/भोपाल
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी निरीक्षक महेश लिल्हारे के नेतृत्व मे गठित टीम ने 02 ऑन लाईन क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले पिता – पुत्र को पकडकर ऑन लाईन सट्टा की कार्यवाही का खुलासा करते हुये ऑन लाईन क्रिकेट सट्टा में प्रयुक्त सामग्री लगभग 03 लाख रूपये का मशरूका बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं ।
घटना का विवरण- चैंपियन्स ट्राफी फाईनल में भारत विरूद्ध न्यूजीलैण्ड मैच के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि म.न. एच.आई.जी.-27 जे-सेक्टर अयोध्यानगर भोपाल में ऑन लाईन क्रिकेट सट्टा खिलवाया जा रहा हैं । उक्त सूचना पर वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम द्वारा मौके पर रेड की गयी जिसमें पिता-पुत्र कमरे में लेपटॉफ व स्क्रीन लगाकर 05 मोबाइल की मदद से ऑन लाईन क्रिकेट सट्टा खिलवाते मिले, जिस पर मौके से ऑन लाईन सट्टा में प्रयुक्त एक पर्सनल कम्प्यूटर डेक्सटॉप डेल कंपनी का, 05 मोबाईल फोन तथा एक एल.ई.डी. टी.व्ही. मौके से जप्त की गयी तथा आरोपी कमल गंगवानी व प्रतीक गंगवानी का कृत्य अपराध धारा 4(a) सट्टा एक्ट का पाया जाने से आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 135/2025 धारा 4(a) सट्टा एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
आपराधिक रिकार्ड-01.अप.क्र.135/2025 धारा 4(a) सट्टा एक्ट थाना अयोध्या नगर भोपाल
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी महेश लिल्हारे, उनि विजय सिंह, उनि सुदील देशमुख, सउनि मनोज सिंह कछवाह, प्रआर 1177 अमित व्यास, प्रआर.3178 बृजेश सिंह, मप्रआर 1706 रोशनी जैन, आर.2115 मनोज जाट, आर.3523 जितेन्द्र उच्चारिया, आर 1055 प्रदीप दामले, मआर 3871 मोनिका जायसवाल की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments