अमन संवाद/भोपाल
वांछित फाउंडेशन की टीम द्वारा एक अनोखा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को स्थान: माता रामबेटी वृद्धाश्रम समय: दोपहर 3 बजे आयोजित किया गया। जहां वरिष्ठ नागरिकों ने होली मिलन के अवसर पर फूलों व गुलाल की होली खेली। रंगों का एक दूसरे को लगा कर आनंद लिया, रंग उत्सव गीत गाकर खुशियों का आदान-प्रदान भी किया गया।
डॉ. सुनीता मेहरोत्रा संस्थापिका वांछित फाउंडेशन, दिल्ली ने कहा कि होली उत्सव हमारी सनातन संस्कृति का हिस्सा है जो प्रेम, भाई चारे और सद्भावना को बढ़ावा देती हैं। होली बसंत ऋतु के आगमन जो सर्दियों के बाद प्रकृति मे नई ऊर्जा और रंग लाता हैं। होली से पहले होलिका दहन किया जाता है जो बुराई के प्रतीक को जलाकर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। साक्षित मेहरोत्रा ( सक्रिय सदस्य, वांछित फाउंडेशन) प्रदीप गोयल,विवेक मिश्रा,उमेश गुप्ता, राम जी पुजारी,संदीप कालिया रूपेश,विक्रम कपूर, मिश्र जी,कपिल कौशिक, विकास चौधरी,देवेंद्र शुक्ला,सरोज नेगी, नीलम पांडे, पूनम तंवर,कृष्ण,सुदेश,शशिबाला, नेहा सिंह, बबली मान, विजय भरद्वाज, मीना यादव , लक्ष्मी, और साक्षी भी उपस्थित रहे। सभी ने देश वासियों को होली उत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
0 Comments