एक सप्ताह में बकाया टैक्स का भुगतान नही करने वालों के विरूद्ध होगी कुर्की की कार्यवाहीः आरपी बैस
अमन संवाद / सिंगरौली
नगर पालिक निगम सिंगरौली के डिप्टी कमिश्नर एवं राजस्व अधिकारी आरपी बैस के द्वारा नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 20 में निवासरत ऐसे बड़े बकायेदार जिनके द्वारा अपने टैक्स का भुगतान नही किया गया है। उनके विरूद्ध नोटिस जारी करते हुये निर्देश दिया गया है कि एक सप्ताह के अंदर अपने बकाया टैक्स का भुगतान करने में असफल रहने पर संबंधितों के चल अचल संम्पत्ति को कुर्क कर बकाया टैक्स की वसूली की जायेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डिप्टी कमिश्नर के द्वारा वार्ड 20 के बड़े बकायेदारो के जिनके बकाया टैक्स जमा करने का नोटिस जारी किया गया है।
नोटिस जारी कर टैक्स भुगतान करने के निर्देश जारी करते हुये समझाईस दी गई है कि निर्धारित समयावधि पूर्ण होने के उपरांत संबंधितो की चल अचल सम्पत्तियों को कुर्क कर निगम के बकाया टैक्स की वसूली की जायेगी।
0 Comments