Ad Code

Responsive Advertisement

अग्रवाल महासभा में एक वर्ष में एक लाख सदस्य बनाकर बनाएंगे घर-घर की महासभा- कैलाश मित्तल




मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा के नवीन कार्यालय का हुआ उद्घाटन

अमन संवाद/भोपाल

भोपाल स्थित नेहरू नगर में मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा के नवीन कार्यालय का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम में काफी संख्या में अग्रवाल समाज के लोग शामिल हुए। इस अवसर पर मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने कहा कि मुझे मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष का जो दायित्व मिला है उसे मैं पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण भाव से निभाउंगा। मैं आपके विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। मित्तल ने कहा कि विशम्भर दयाल अग्रवाल, डी.पी. गोयल एवं गोविंद गोयल ने जो महासभा का पौधा रोपा था उसे में आपके सहयोग और साथ से पल्वित कर एक वटवृक्ष रूप में तैयार करूंगा। 

कैलाश मित्तल ने कहा कि जब मैं वैश्य महासम्मेलन में ग्वालियर-चंबल का प्रभारी था तब उमाशंकर गुप्ता, पूर्व मंत्री एवं पूर्व अध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन ने प्रण लिया था कि भोपाल में वैश्य भवन बनना चाहिए। हम सबने मिलकर इस उद्देश्य को पूरा किया और आज भोपाल में वैश्य भवन बनके तैयार है। कैलाश मित्तल ने कहा कि आप सबका सहयोग और साथ रहा तो हम मिलकर शीघ्र ही भोपाल में भी मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा का विशाल भवन बनाने का भरसक प्रयास करेंगे। मित्तल ने कहा कि अग्रवाल समाज के किसी भी व्यक्ति को किसी क्षेत्र में मेरी आवश्यकता हो तो वह मुझे निसंकोच फोन करके या कार्यालय आकर बताएं मैं उनकी सेवा में हमेशा उपलब्ध रहूंगा। साथ ही मित्तल ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि अग्रवाल महासभा में एक वर्ष में एक लाख सदस्य बनाकर घर-घर की महासभा बनाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में समाज में शादी-विवाह को लेकर भी काफी विकट समस्या उत्पन्न हो रही है। इस पर हम अग्रवाल महिला मण्डल को तैयार कर रिश्ते करवाने की भी पहल करेंगे।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा के पूर्व अध्यक्ष डी.पी.गोयल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि 6 मार्च 2022 को हमने संकल्प किया था कि अग्रवाल महासभा को घर-घर की महासभा बनाएंगे और तब से हम इस अभियान में लगे हुए है। अब हम यह जिम्मेदारी कैलाश मित्तल को दे रहे हैं। वे अधिक से अधिक सदस्य बनाकर मध्यप्रदेश में नया कीर्तिमान बनाए। गोयल ने कहा कि परिचय सम्मेलन या सामूहिक विवाह के माध्यम से विवाह कराए जाने की पहल की जाना चाहिए।

कार्यक्रम में गोविंद गोयल ने कहा कि हम सबकी यही आशा है कि भोपाल में मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा का नवीन भवन बनें आप इस ओर प्रयास करें। मैं आपके इस प्रयास में हर संभव मदद करने के लिए तैयार हूं।

कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर रश्मि अग्रवाल (प्रदेश अध्यक्ष महिला मण्डल), रमा अग्रवाल, मुकेश गोयल, सुधीर अग्रवाल (अध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन), जे.पी.गुप्ता (पूर्व न्यायाधीश), अशोक गोयल (आईपीएस, अध्यक्ष मानव अधिकार आयोग) हरिओम गुप्ता, होरीलाल गर्ग, सोनू गोयल, विनीत अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, अमित मित्तल, डॉ. अंकुर अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, धीरज गुप्ता, दर्शन गर्ग, हिमांशु गुप्ता, सुरेश गोयल, सुमीत (इंदौर), सुधीर अग्रवाल (हरदा), सौरभ गुप्ता, शैलेश अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, राधा मित्तल, मीना अग्रवाल, रीनू गोयल, प्रेमलता गुप्ता, मोनिका गुप्ता, मोनाली अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement