पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा में पूछा था प्रश्न, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया जल्द होगा काम चालू
अमन संवाद / राघौगढ़
क्षेत्र के लोगों के साथ राघौगढ़ विधायक जयवर्द्धन सिंह के आग्रह पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के विशेष प्रयासों से राष्ट्रीय राजमार्ग 46 पर दौराना बावड़ीखेड़ा के बीच होगा अंडरपास का निर्माण। बीते सन 2023 से लगातार प्रयास के बाद अब जल्द बनेगा अंडरपास ।
*वर्षों पुरानी मांग पूरी होने से लोगों कों मिलेगा लाभ*
NFL विजयपुर सहित बावड़ीखेड़ा, दौराना ग्राम के लोगों की वर्षों पुरानी मांग थी कि सड़क के दोनों तरफ ग्रामीणों की आवाजाही के लिए अंडरपास या फुट ओवर ब्रिज बनना चाहिए लेकिन फुट ओवर ब्रिज बनने पर पैदल जाया जा सकता था वहीं अब अंडरपास बनने की स्वीकृति मिल गई है जिससे वाहनों की आवाजाही भी सुनिश्चित हो सकेगी।
*समय की बचत के साथ दुर्घटनाएं भी होंगी कम*
वर्तमान में ग्रामीणों, महिलाओं, बच्चों को गुना, ग्वालियर या भोपाल, इंदौर जाने के लिए बस लेने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग को पैदल पार करना पड़ता था, जिस कारण सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी एवं दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही के लिए कई किलोमीटर आगे घूमकर आना पड़ता था। अंडर पास बनने से लोगों कों आनें जाने में सुविधा होगी वहीं दूर से चककर लगाकर आने वाले वाहनों कों भी बचत मिलेगी इसके साथ ही दुर्घटनाओं में भी कमी होगी ।
*पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का प्रयास हुआ सफल*
पूर्व सी एम दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर एवं कई बार पत्राचार के माध्यम से भी निरंतर प्रयास किया इसके साथ ही 12 मार्च 2025 को राज्यसभा में दिग्विजय सिंह द्वारा प्रश्न भी पूछा गया तब केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि 3 मार्च 2025 को राष्ट्रीय राजमार्ग 46 पर दौराना बावड़ीखेड़ा के बीच अंडरपास की मंजूरी मिल चुकी है एवं जल्द ही अंडरपास का निर्माण कार्य चालू होगा।
0 Comments