अमन संवाद/भोपाल
वांछित फाउंडेशन दिल्ली की संस्थापिका डॉ. सुनीता मेहरोत्रा वांछित टीम के साथ स्वदेशी जागरण के कार्यक्रम में उपस्थित होकर उनके मध्य होली मिलन को उत्सव के रूप मे मनाया जहां महिला दिवस के उपलक्ष्य पर डॉ सुनीता मेहरोत्रा व पूरी टीम को सम्मानित किया गया। डॉ. सुनीता मेहरोत्रा ने कहा कि होली उत्सव हमारी सनातन संस्कृति का हिस्सा है जो प्रेम, भाई चारे और सद्भावना को बढ़ावा देती हैं। होली बसंत ऋतु के आगमन जो सर्दियों के बाद प्रकृति मे नई ऊर्जा और रंग लाता हैं होली से पहले दहन किया जाता है जो बुराई के प्रतीक को जलाकर अच्छाई की जीत का प्रतीक है l साक्षित मेहरोत्रा ( राष्ट्रीय महासचिव, वांछित फाउंडेशन) सरोज नेगी,नीलम,पूनम, बबली मान, विजय भरद्वाज, मीना यादव , लक्ष्मी, साक्षी और अजय दुबे भी उपस्थित रहे।


0 Comments