सीओ पिपरी को सौंपा ज्ञापन
अमन संवाद/रेणुकूट (सोनभद्र)
सीतापुर के पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेयी की हत्या के मामले में भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के पदाधिकारियों ने सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सी ओ पिपरी को सौंपा।
भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद सोनभद्र के पत्रकारों ने राष्ट्रीय महासचिव मस्तराम मिश्रा के नेतृत्व में सी ओ पिपरी से मुलाकात की।
*कार्रवाई की मांग शामिल*
दस सूत्रीय ज्ञापन में पत्रकारों ने कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं। इनमें हत्या की साजिश रचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग शामिल है। मृतक पत्रकार के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई। पत्रकारों ने सुरक्षा कानून लागू करने और 10 लाख रुपए तक का बीमा कवर प्रदान करने की भी मांग की।
ज्ञापन सौंपने वालों में भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मणिशंकर सिन्हा, प्रमोद कुमार उपाध्यक्ष, मस्तराम मिश्रा महासचिव, वीरेंद्र नाथ, दिनेश कुमार दुबे, रामरक्षा गुप्ता, अनुज जायसवाल, पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार अग्रवाल सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे।
0 Comments