अमन संवाद/ भोपाल
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास के वाणिज्य संकाय और स्वामी विवेकानंद करियर प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में साइबर क्राइम सुरक्षा ,बीमा एवं बैंकिंग पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि स्वागत के पश्चात मुख्य वक्ता श्रीमती कल्पना श्रीवास्त,जो कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वित्तीय समावेशन प्रशिक्षक हैं ने वर्तमान में जो साइबर क्राइम हो रहे हैं,वो किस तरह से हो रहे हैं।उनसे कैसे सुरक्षित रहा जा सकता हैं,किन नंबरों पर उनकी शिकायत दर्ज कर पुलिस सुरक्षा ली जा सकती है के विषय में छात्र छात्राओं को अवगत करवाया।साथ ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की विभिन्न स्कीम की भी जानकारी दी।
द्वितीय मुख्य वक्ता के रूप में डॉ विमल प्रजापति जो कि इप्को टोकियो के समन्वयक हे,ने बताया कि बीमा क्यों जरूरी है,कितने प्रकार होते हैं।उसका क्या महत्व है सभी को अवगत करवाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रमुख डॉ एसपीएस राणा ने की ,उन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि साइबर क्राइम सुरक्षा एक महत्पूर्ण विषय हो गया है,इसकी जानकारी सभी को होना चाहिए।नया,नई लिंक और नए मैसेज से सावधान रहना चाहिए।
डॉ विद्या माहेश्वरी ने कहा कि वर्तमान में वित्तीय साक्षरता बहुत जरूरी है,विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा के साथ इसके प्रति भी जागरूकता रखनी चाहिए। इस तरह के जागरूकता व्याख्यानों से हम और हमारे रिश्तेदार साइबर क्राइम से बच सकते हैं ।
अंत में स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ बी एस जाधव ने छात्र छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में सहभागिता करने का निवेदन किया,जो कि वर्ष भर छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व विकास से संबंधित होते हैं।जिनका एक मात्र उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मापदंडों का अक्षरश: पालन करते हुए एक संस्कारवान युवा विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त करे।
कार्यक्रम में डॉ मधुकर ठोमरे, डॉ सचिन दास,प्रो नैना उपाध्याय सहित महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार टी पी ओ डॉ मनोज मालवीय द्वारा किया गया,उक्त जानकारी प्रो राजपूत ने दी।
0 Comments