अमन संवाद/सिंगरौली
सिंगरौली जिले में भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग के कई मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसा मामला उजागर हुआ है जिसने सबको चौंका दिया है। एनसीएल (नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) की ओवी कंपनी में कार्यरत निगाही सिक्कल कंपनी के जीएम पर एक महिला ने नौकरी के नाम पर छह महीने तक मानसिक रुप से परेशान और अभद्रता करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला जो कि ग्राम भांड़ी, पुलिस चौकी खुटार, जिला सिंगरौली की निवासी है।
महिला ने जीएम खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले छह महीनों से उसे लगातार नौकरी के नाम पर झांसा दिया जा रहा था। महिला का आरोप है कि जीएम ने उसे बार-बार अपने निजी रूम पर बुलाया और जब वह एक बार अपनी मां और भाभी के साथ वहां पहुंची तो जीएम ने गुस्से में प्रतिक्रिया दी और अकेले में आने की बात कही।
महिला के अनुसार इसके बाद हफ्ते में एक-दो बार उसे रूम पर बुलाया जाने लगा। जब उसने इस व्यवहार का विरोध किया और कहा कि वह अब और नहीं आएगी तो जीएम ने अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया जिससे कि महिला वहां से रोती बिलखती हुए जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और अपनी आपबीती बताते हुए आवेदन देकर उचित जांच कर कार्रवाई की माग कर रही है।
*"नौकरी नहीं दूंगा, चाहे जो कर लो…"*
पीड़िता द्वारा आरोप लगाते हुए बताया गया है कि जब उसने और मिलने से इनकार किया तो जीएम आगबाबूला हो गए और धमकी भरे लहजे में कहा
"अगर नौकरी चाहिए तो मेरे मुताबिक चलना होगा। नहीं तो जहां शिकायत करनी है कर लो , विधायक, कलेक्टर, पुलिस , कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। जब तक तुम मेरी बात नहीं मानोगी, तुम्हारे पति को नौकरी नहीं मिलेगी।"
पीड़िता ने इस घटना की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। महिला और उसका परिवार भय के माहौल में जी रहा है।
इन सभी मामलों पर जब संबंधित सीएसपी साहब से फोन के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की गई तो सीएसपी साहब के द्वारा फोन नहीं उठाया गया।
0 Comments