अमन संवाद/भोपाल
शिविर का उद्घाटन श्रीमती आभा पांडे प्रांत प्रमुख किशोरी विकास, प्रांत पदाधिकारी श्रीमती कुसुम सिंह, प्रांत प्रमुख वैभवश्री श्रीमती सुनिला माथुर, केंद्र की वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रीमती ज्योति कुलकर्णी व्दारा रिबन(फीता) काटकर किया गया। शिव मंगल सिंह सेवानिवृत्त प्रधान जिला न्यायाधीश, प्रांत अध्यक्ष,सेवा भारती वैकल्पिक विवाद समाधान, अध्यक्ष सेवा भारती महानगर, केंद्र के प्रांत उपाध्यक्ष राजेंद्र नागपूरे सेवानिवृत्त प्रधान जिला न्यायाधीश, सभापति यादव प्रधान जिला न्यायाधीश, अनुराग पाण्डेय मप्र बाल संरक्षण आयोग के सदस्य एवं केंद्र के पीएलव्ही, अधिवक्ता गण, मनोवैज्ञानिक, सामाजिक कार्यकर्ता, एवं मध्यस्थ, पक्षकार गण, काॅलेज विद्यार्थी गणों की उपस्थिती में शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस शिविर में प्री लिटीगेशन मीडियेशन में पारिवारिक विवाद के 4, आपराधिक मामला 1, संपत्ति बंटवारा 1, समाधान किया गया तथा मनोवैज्ञानिक परामर्श के अंतर्गत कैरियर काउंसलिंग के 8 विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया गया।
विधिक परामर्श व्दारा उपभोक्ता के 6 मामले, संपत्ति विवाद में 1,राजस्व 1, रजिस्ट्री 1, दांपत्य पूर्नस्थापन 1 में नि: शुल्क विधिक परामर्श दिया गया। शिविर में कुल 24 प्रकरण निराकृत किये गये।
0 Comments