अमन संवाद/भोपाल
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संयुक्त मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा उड़ान एजुकेशन एवं सोशल वेफर सोसाइटी के सहयोग से मरियम्मा मंदिर अन्ना नगर में महिलाओं के लिए एक निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया संयुक्त मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के प्रदेश अध्यक्ष एस पी सिंह की उपस्थिति एवं पूर्ण पुरुष टीम के सहयोग से प्रदेश कॉर्डिनेटर श्रीमती भारती जैन की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलित करके महिलाओं द्वारा जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ज्योति खरे काटजू हॉस्पिटल एवं डॉक्टर तमन्ना खान जनरल फिजिशियन एस आर तुलसी हॉस्पिटल बगरसिया के सहयोग से रूटीन चेक अप करके उन्हें स्वास्थ के प्रति जागरूक कराने के साथ ही गर्भावस्था ओर माहवारी में क्या क्या सावधानियां ओर जरूरतें होती हैं,कौन से रूटीन चेकअप करवा के क्या सप्लीमेंट लेने है इन सबकी विस्तृत जानकारी दी गई,साथ ही साथ हाइजीन किस तरह से मेंटेन करना है इस हेतु उड़ान टीम द्वारा महिलाओं को सेनेटरी पैड एवं निःशुल्क दवाइयां भी वितरित किए गए,साथ ही बायो फैज फारमा से सौरभ द्वारा मल्टी विटामिन का अनुदान दिया गया,चिराग सर्जिकल की डायरेक्टर श्रीमती नीतू जैन द्वारा कॉटन बंडल वितरित किए गए।इस अवसर पर उड़ान की टीम से जिला अध्यक्ष श्रीमती साक्षी अयाचित,महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती संध्या सिंह , संयुक्त मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो से जिला अध्यक्ष संतोष मसीह,मेडिकल जिला अध्यक्ष डॉक्टर विवेक शुक्ला,मीडिया जिला अध्यक्ष प्रकाश जॉर्ज,जिला सचिव चंद्रकांत पाटिल,सक्रिय सदस्य आधार सिंह महिला जिला कॉर्डिनेटर श्रीमती विनीता पाटिल, सक्रिय सदस्य विधु शर्मा का विशेष सहयोग रहा।कैंप से अन्ना नगर के बहुत से रहवासी लाभान्वित हुए,संयुक्त मानवाधिकार की टीम इस तरह के स्वास्थ जागरूकता अभियान के अंतर्गत कैंप निरंतर आयोजित करती जा रही।*
0 Comments