अमन संवाद/भोपाल
महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा आयोजित पंचम दीक्षांत समारोह में पंडित प्रशांत चतुर्वेदी को मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार एवं उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया के द्वारा के द्वारा कक्षा आचार्य (फलित ज्योतिष) में विश्वविद्यालय की मैरिट लिस्ट में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर उन्हें रजत पदक व फलित ज्योतिषाचार्य की उपाधि से सम्मानित किया गया। इसके अलावा पंडित प्रशांत चतुर्वेदी को इसके पहले भी विभिन्न राष्ट्रीय संस्थानों के द्वारा ग्लोबल एस्ट्रो आईकॉन अवार्ड ज्योतिष गौरव अवार्ड आदि कई राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड से भी इसके पहले सम्मानित किया जा चुका है। महर्षि पाणिनि संस्कृति एवं वैदिक विश्वविद्यालय उज्जैन के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पतंजलि संस्कृत विश्वविद्यालय के हरिद्वार के कुलपति आचार्य बालकृष्ण, बालयोगी उमेश नाथ उज्जैन उत्तर से विधायक अनिल जैन वा संस्कृत के कई वैदिक विद्वान एवं छात्र शामिल हुए।
0 Comments