अमन संवाद / राघौगढ़
ईद उल फितर का त्यौहार गर्मी में पूरे महीने कठिन रमजान, तराबी, इबादत करने के बाद चांद दिखने पर मनाया गया। राघौगढ़ नगर में ईद उल फितर के मौके पर अंजुमन सदर ताहिर खान के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाह पर पहुंचकर ईद उल फितर की नमाज अदा की।
शहर काजी मौलाना अदनान नदवी ने ईदगाह पर नमाज अदा करवाई और देश में अमन चैन भाईचारा एकता ऐसे ही बना रहे और हमारा देश खूब तरक्की करे ऐसी दुआ करवाई। नमाज के बाद मुस्लिम समाज के सदर ताहिर खान ने बताया कि सुबह 8:00 बजे जामा मस्जिद से जुलूस शुरू हुआ, घोड़े पर नायब काजी अख्तर छीपा सबार हुए और सदर बाजार होते हुए जुलूस ईदगाह पर पहुंचा। जगह-जगह जुलूस का इस्तकबाल किया गया । सभी मुस्लिम समाज के लोगों ने ईदगाह पर पहुंचकर ईद की नमाज अदा की। मुस्लिम समाज के सदर ताहिर खान ने नगर पालिका, प्रशासन के अधिकारियों का अच्छी व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी को ईद उल फितर की मुबारकबाद पेश की। सभी हिन्दू मुस्लिम भाइयों ने आपस में एक दूसरे से गले लगकर ईद उल फितर की मुबारकबाद पेश की।
वहीं इसी तरह मदरसा इस्लामिया नुरुल उलूम बरखेड़ी मेवाती में ईदुल फितर की नमाज काजी मोहम्मद अनीस रहमानी ने सुबह 8:30 बजे अदा कराई और देश में अमन चैन भाईचारा बना रहे ऐसी दुआ कराई।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष विजय कुमार साहू, थाना प्रभारी जुबेर खान, तहसीलदार गजेन्द्र सिंह लोधी, नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राहुल वत्स, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मनीष कुमार जैन, राजीव साहू, पार्षद अशोक मीणा, पार्षद प्रतिनिधि कुलदीप कश्यप एवं शहर के गणमान्य नागरिकों ने ईदगाह पर आकर ईद उल फितर की मुबारकबाद पेश की।
0 Comments