Ad Code

Responsive Advertisement

बदहाल खागा - नौबस्ता मार्ग के दुरुस्तीकरण हेतु सीजेए ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र


साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र

अमन संवाद/फतेहपुर

पत्रकारों एवं कलमकारों के शीर्ष संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा खागा -

नौबस्ता मार्ग के दुरुस्तीकरण हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जनहित में कार्य कराए जाने की मांग की है।

बताते चलें कि साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर खागा - नौबस्ता मार्ग को दुरुस्तीकरण कराए जाने हेतु निवेदन किया है। पत्र में लिखा गया है कि इस मार्ग से किसानों, व्यापारियों सहित अन्य वर्ग का रोज आना - जाना रहता है चूंकि इसी मार्ग से तहसील मुख्यालय, ब्लॉक - ऐरायां मुख्यालय, नवीन मंडी सहित खागा से प्रयागराज - फतेहपुर - कानपुर - बांदा - चित्रकूट जैसे अन्यत्र स्थान का आवागमन भी इसी मार्ग से होता है लेकिन अफसोस ये है कि इस बदहाल मार्ग पर न तो किसी जनप्रतिनिधि की नजर जाती है और न ही प्रशासन की, ऐसे में राहगीरों को आए दिन इस समस्या से जूझना पड़ता है। निवेदन है कि आमजन मानस की सुविधा हेतु खागा - नौबस्ता मार्ग का दुरुस्तीकरण बारिश से पहले ही शीघ्र - अतिशीघ्र हो जाए तो जन हानि से बचा जा सकता है एवं लोगों का सकुशल आवागमन हो सके। इस पत्र से आशा है कि यदि जनहित में सड़क दुरुस्तीकरण हो जाएगी जिससे क्षेत्रवासियों को लाभ भी मिलेगा एवं हादसों से निजात भी मिल जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement