प्रमोद साहू / अमन संवाद बैरसिया
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलदीप सिंह राठौड़ का जन्मदिन नगर में उत्साह और उमंग के साथ धूमधाम से मनाया गया। जन्मदिन पर दिनभर समर्थकों, शुभचिंतकों और गणमान्य नागरिकों का बधाइयाँ देने का सिलसिला जारी रहा।श्री राठौड़ ने अपने जन्मदिन की शुरुआत अपने परिवार के बड़े बुजुर्गों और वरिष्ठजनों का आशीर्वाद लेकर की। इसके पश्चात मंदिर जाकर भगवान की पूजा-अर्चना कर नगर सहित प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। सामाजिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल वितरण किया गया और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई।बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। नगर के मंडी प्रांगण में व्यापारी संघ द्वारा साफा बांधकर एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर श्री राठौड़ का सम्मान किया गया।नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे, जिन्होंने अंबेडकर पार्क पर केक काटकर जन्मदिन का जश्न धूमधाम से मनाया।श्री राठौड़ को बधाई देने के लिए भाजपा प्रदेश संगठन के कई पदाधिकारी, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक, मध्यप्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने भी दूरसंचार के माध्यम से शुभकामनाएँ प्रेषित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर कुलदीप सिंह राठौड़ ने कहा कि आप सभी के स्नेह, सहयोग और आशीर्वाद ने मेरे जन्मदिन को अविस्मरणीय बना दिया है। आपका यह प्यार और समर्थन मुझे समाज सेवा के प्रति निरंतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।"कार्यक्रम में पूर्व विधायक भक्तपाल सिंह राठौड़, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजमल गुप्ता, भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश शर्मा, श्याम चौकसे, पंकज गट्टानी, नगर पालिका उपाध्यक्ष हरिनारायण कुशवाह, सभी पार्षदगण एवं पत्रकार बंधु सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं युवा साथी उपस्थित रहे।नगर में दिनभर सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं का तांता लगा रहा, वहीं देर रात तक बधाइयाँ देने वालों का सिलसिला जारी रहा।
0 Comments