Ad Code

Responsive Advertisement

मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन



प्रमोद साहू / अमन संवाद /बैरसिया

प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकाश मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान को लेकर प्रदेश में राजनीति गरमा गई है। बताया गया कि शनिवार को मंत्री प्रहलाद पटेल ने गुना के सुठालिया में वीरांगना रानी अवंती वाई लोधी की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर उन्होंने विवादित बयान दे दिया था।उन्होंने कहा कि अब तो लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है।नेता मंच पर आते हैं तो लोग माला पहनाएंगे और पत्र पकड़ा देंगे जिसमें कोई न कोई मांग होगी यह आदत अच्छी नहीं है।

इसी बयान को लेकर बुधवार को ब्लाक कांग्रेस नजीराबाद के अध्यक्ष कमलेंद्र सिंह सोलंकी लाला बना के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने नजीराबाद में प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

नजीराबाद ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कमलेंद्र सिंह सोलंकी लाला बना ने तीखी प्रक्रिया व्यक्त करते हुए मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान पर कहा कि मंत्री प्रहलाद पटेल का बयान साबित करता है कि चुनाव के समय जनता को माथे पर बिठाने वाले भाजपा नेताओं को सत्ता का ऐसा अहंकार हुआ कि वे जनता को भिखारी करार देने लगे।सत्ता के अहंकार में डूबी भाजपा को अब जनता भिखारी नजर आने लगी है।

लाला बना ने आरोप लगाया कि प्रदेश की एक करोड़ 29 लाख बहनों को भिखारी बना दिया उन्होंने कहा कि सरकार महिला विरोधी है।

उन्होंने कहा कि यह प्रदेश की जनता का अपमान  मंत्री प्रहलाद पटेल तत्काल स्तीफा दे और जनता से माफी मांगे।नहीं तो कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement