Ad Code

Responsive Advertisement

त्योहार का सामाजिक एकजुटता में महत्वपूर्ण योगदान: राज्यमंत्री श्रीमती गौर



पटेल मार्केट व्यापारी संघ का होली मिलन समारोह

अमन संवाद/भोपाल

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने कहा कि त्योहार का  सामाजिक एकजुटता में महत्वपूर्ण योगदान हैं। पर्व ,त्यौहार का आयोजन हमारी संस्कृति को बचाए हुए हैं और सामाजिक एकता को मजबूत कर रहे हैं। राज्यमंत्री श्रीमती गौर शनिवार को भानपुर भोपाल में पटेल मार्केट व्यापारी संघ द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित कर रही थी । 

राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कहा कि सनातनी परंपरा में त्योहार समाज को एकजुट रखने का काम कर रहे हैं। त्योहारों का उल्लास, उत्साह हमारे मन और जीवन को आनंद से भर देता है। जीवन में तनाव से दूर रहने में हमारे त्योहार ही आनंद की अनुभूति कराते हैं। 

उन्होंने कहा कि समारोह के माध्यम से सनातन संस्कृति का सम्मान करने के लिए यहां उपस्थित सभी व्यापारी बंधुओ को होली और रंग पंचमी के पावन पर्व की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। इस दौरान स्थानीय पार्षद विकास पटेल, राजू राठौर, नीलेश गौर, प्रकाश पटेल, विनोद साहू, प्रमोद गुप्ता, मुकेश यादव सहित व्यापारी बंधु मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement