अमन संवाद/भोपाल
अग्रकुल प्रवर्तक एवं अग्रवाल समाज के आराध्य देव भगवान अग्रसेन महाराज और कुलदेवी माँ लक्ष्मी की महाआरती- रविवार चार मई को सायं 6 बजे प्रारम्भ आईटीसी पार्क, कमला पार्क के सामने, भोपाल में आयोजित की जा रही है।
नितिन गुप्ता और विनीत अग्रवाल ने बताया कि माह के प्रथम रविवार को महाआरती करने का जो संकल्प लिया था वह निरंतर जारी है। अब तक तेरह महाआरती सम्पन्न हो चुकी है। भोपाल में नियमित आरती होने से अग्रवाल समाज में एकता, अखंडता के साथ ही भक्ति-भाव और समरसता का संचार हो रहा है। मुकेश गोयल ने बताया कि आरती के साथ साथ समाज में ओर भी अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए जाने की योजना बनाई जा रही है जिनके माध्यम से समाज के लोगों को आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र में लाभ मिले और सब मिलकर समाज सेवा और जनकल्याण के कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।
मुकेश गोयल ने बताया कि चौदहवीं महाआरती की जजमानी अग्रवाल समाज अयोध्या बायपास रोड करोंद समिति भोपाल द्वारा की जा रही है। अधिक से अधिक संख्या में अग्रबंधु सपरिवार महाआरती में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करें।
0 Comments