Ad Code

Responsive Advertisement

जंबूरी दशहरा मैदान में हुआ सर्व समाज कन्या विवाह सम्मेलन



108 जोड़ों को राज्य मंत्री श्रीमती गौर ने दिया आशीर्वाद

अमन संवाद/भोपाल


पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने अक्षय तृतीया पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में सहभागिता की और नवविवाहित जोड़ों को प्रेम, समर्पण और एक दूसरे के प्रति स्नेह, विश्वास से भरे जीवन की शुभकामनाएं दीं।

राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने गोविंदपुरा क्षेत्र के जम्बूरी दशहरा मैदान में सर्व समाज कन्या विवाह योजना के तहत 108 जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सौभाग्य व समृद्धि का पावन पर्व अक्षय तृतीया आप सभी के जीवन में उन्नति, संपन्नता और प्रसन्नता लेकर आए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में  प्रदेश के गरीब परिवारों  एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए हमारी सरकार निरंतर अच्छा करने का प्रयास कर रही है। ऐसे परिवार जो आर्थिक कठिनाई के कारण से बेटे-बेटियों के विवाह संपन्न नहीं कर पा रहे थे, हमारी सरकार ने ऐसे परिवारों का सहारा बनने का संकल्प लिया है।

भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय, विनोद कुमार साहू, श्रीमती ममता विश्वकर्मा, श्रीमती छाया ठाकुर,श्रीमती उर्मिला मोर्य, संतोष ग्वाला, शिवलाल मकोरिया, मनोज विश्वकर्मा, संजय शिवनानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं नवविवाहित जोड़ों के परिजन इस अवसर पर मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement