Ad Code

Responsive Advertisement

एकीकृत शासकीय हाई स्कूल बिझिया में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रवेशोत्सव


पूजा ज्योतिषी 

अमन संवाद/मंडला

शासन के निर्देशानुसार "स्कूल चलें हम" अभियान 2025 के अंतर्गत एकीकृत शासकीय हाई स्कूल बिझिया में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार पाण्डेय एवं मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा माँ सरस्वती पूजन से हुआ। इसके पश्चात नर्सरी, केजी-1, केजी-2 तथा कक्षा 1 से 10 तक के नव प्रवेशी बच्चों एवं उनके पालकों का तिलक वंदन कर स्वागत किया गया। साथ ही, माँ सरस्वती से सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

सुबह 9:00 बजे मुख्यमंत्री द्वारा संबोधित भोपाल से प्रसारित कार्यक्रम का स्मार्ट टीवी पर सीधा प्रसारण दिखाया गया। इसके बाद प्राचार्य एवं सरपंच द्वारा विद्यार्थियों को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया गया। उन्होंने बच्चों को नियमित विद्यालय आने एवं मन लगाकर अध्ययन करने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर शिक्षकों ने भी बच्चों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभी विद्यार्थियों और स्टाफ के लिए विशेष मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था की गई।

कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती गायत्री शुक्ला ने किया, जिसमें श्रीमती अंजू दुबे ने सहयोग दिया। अंत में श्रीमती सुषमा पटेल ने आभार प्रदर्शन किया। विद्यालय के समस्त स्टाफ की इस आयोजन में सराहनीय सहभागिता रही।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement