अमन संवाद/राघौगढ़
राघौगढ़ नगर में नवरात्री के अवसर पर समस्त राघौगढ़ वासियों के सहयोग से किला बायपास रोड रिलायंस टावर,काली माता मंदिर के पास भव्य संगीतमय श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन किया गया है। बाल व्यास पंडित शिवम तिवारी महाराज श्री धाम वृंदावन वालों के द्वारा कथा का वर्णन किया जा रहा है जो की 30 मार्च से प्रारंभ हुआ है और 8 अप्रैल तक जारी रहेगा। कथा व्यास पंडित शिवम तिवारी महाराज द्वारा श्रीमद् देवी भागवत महापुराण में माता विंध्याचल की पावन कथा का वर्णन किया गया। साथ ही माता आदिशक्ति के विभिन्न रूपों कन्या पूजन का नियम विधि तथा कन्या पूजन से कल्याण के बारे में बताया गया। प्रतिदिन कथा दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक चल रही है। 7 अप्रैल को देवी भागवत कथा का समापन होगा वहीं 8 अप्रैल को हवन शांतिपूर्ण पूर्णाहुति कर प्रसादी वितरण किया जाएगा।
0 Comments