अमन संवाद/भोपाल
14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्षों भी जन अभियान परिषद द्वारा व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, विकास खंड बरगी जबलपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम ग्राम हरदुली बरगी में किया गया, व्याख्यान कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ शहपुरा के ज़िला प्रचारक श्री मोहन एवं मुख्य अतिथि ज़िला समन्वयक जन अभियान परिषद जबलपुर प्रदीप कुमार तिवारी रहे, सर्व प्रथम उपस्थित अतिथियों एवं अन्य सभी के द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा चित्र के समक्ष दीपांजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित किया गया। सामाजिक समरसता एवं बाबा साहब की जीवन एवं कृतित्व विषय पर आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्री मोहन ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एक सामान्य व्यक्ति नहीं अपितु एक युगपुरुष थे। उनको स्वयं का जीवन संघर्षों भरा रहा है लेकिन उन्होने हमेशा ऐसे समाज के लिए कार्य किया जो हजारों सालों से समाज की मुख्य धारा में शामिल होने का इंतजार कर रहा था, बाबा साहब केवल संविधान निर्माता नहीं थे उन्होने समाज में छुआ छूत, भेदभाव रहित एवं समरस समाज की कल्पना की है उनका जीवन वंचितों को सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति दोनों के लिए रहा है श्री मोहन ने कहा कि बाबा साहब हमेशा शिक्षा एवं जागरुकता को सर्वोपरि मानते थे। व्याख्यान कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक प्रदीप तिवारी ने इस अवसर कहा कि भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय दोनो का जीवन एवं ध्येय पीड़ित शोषित, वंचित और समाज में अंतिम पंक्ति के व्याक्ति का सर्व विकास था, जन अभियान परिषद प्रत्येक वर्ष देश के ऐसे महान व्यक्तियों के जीवन पर आधारित व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन करता है। यह पखवाड़ा आने वाले 20 अप्रैल तक रहेगा जिसमें सभी विकास खंड स्तर पर कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा, इस अवसर पर विकास खंड समन्वयक विनायक राव वडनेरकर, जन जनपद सदस्य अशोक पटले, पूर्व सरपंच,नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधी आशीष व्यास, रीतेश पटेल सामाजिक कार्यकर्ता एवं मेंटर रीना टेकाम, विजय खरे, डा अमित पाण्डेय, राजेश मिश्रा,समाज सेवी राकेश जी अन्य मेंटर्स प्रस्फुटन समितियों के प्रतिनिधी, छात्र छात्राओं सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जन समुदाय की सहभागिता रही।
0 Comments