अमन संवाद/भोपाल
रविवार को पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जवाहर चौक में एक दिवसीय जिनोत्सव मेले का सफलता पूर्वक समापन हुआ मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि मनोज जैन बांगा( अध्यक्ष पंचायत जैन कमिटी ट्रस्ट भोपाल) द्वारा भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया।
इस अवसर पर भोपाल के विभिन्न जैन समाज के सभी अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों के साथ संयुक्त मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एस पी सिंह,प्रदेश कॉर्डिनेटर श्रीमती भारती जैन,उड़ान संस्था से जिला अध्यक्ष श्रीमती साक्षी अयाचित, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती संध्या सिंह,मीडिया जिला अध्यक्ष प्रकाश जॉर्ज ,मानवाधिकार संगठन से जिला उपाध्यक्ष मनीष रघुवंशी,जिला कॉर्डिनेटर निर्मल खरे सक्रिय सदस्य विदु शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मेले में आर्टिफिशियल ज्वैलरी, कपड़े, हैंडमेड पेंटिंग्स ,विभिन्न प्रकार के नमकीन,मोदी केयर, रैकी हीलिंग्स,लखनवी सुट्स साड़ी, कलकत्ता की साड़ीयां,हाउस होल्ड की वस्तुएं,गौ उत्पाद,की स्टॉल्स का भोपाल के जैन समाज ने आनंद उठाया।
मेले के मुख्य प्रायोजक थे किसना डायमंड जिन्होंने आकर्षक योजनाएं रखी, प्रोक्योरा सोलर, वाघबकरी चाय जिन्होंने आइस टी से आने वालों को गर्मी से राहत दिलाई,उड़ान मेले का हमेशा से मुख्य आकर्षण ए एस जी आई हॉस्पिटल्स जिन्होंने निःशुल्क आंखों की जांच की।
उड़ान संस्था द्वारा जैन समाज के सभी अतिथियों को पौधे देकर सम्मानित किया गया एवं मंदिर प्रांगण में "उड़ान एक नई पहल " को भी शुरू किया गया जिसमें ऐसे बच्चों की सहायतार्थ योजना चलाई गई जो आर्थिक परेशानी के चलते अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं उनके लिए शिक्षा की व्यवस्था हो सके।
इस अवसर पर स्टॉल लगाने वालों को उड़ान संस्था एवं संयुक्त मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया।
0 Comments