अमन संवाद / सिंगरौली
सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत निगरी सरैहा टोला शिवपाल तालाब को शराबियों ने शराब पीने का अड्डा बना रखा है। बता दें कि पुलिस चौकी निगरी से महज एक किलोमीटर की दूरी पर मेन रोड़ के पास बना शिवपाल तालाब है जहां हर रविवार के दिन सप्ताहिक बाजार लगता है। वहीं पर शराबियों का शराब पीने का अड्डा बन चुका है इतना ही नहीं शराबियों ने शराब पीने के बाद वियर का बोतल हो या अन्य शराब की शीशी ही क्यों न हो तोड़कर तलाब में फेंक देते हैं। जहां चार हज़ार लोगों से अधिक का निस्तारण होता है, दुख हो या सुख उसी तलाब में गुजारा होता है। ऐसे स्थिति में जब महिलाएं हो या पुरुष व बच्चे जब तलाब में स्नान करने घुसते हैं तो उनके पैरों में शीशे घुस जाते है और पैर लहूलुहान हो जाता है।
रोजाना लगभग शाम छःबजे के बाद शराब,कोडिन व गांजा पीने वालों की भीड़ लगी रहती है। वहीं सिंगरौली पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान निगरी में कारगर साबित होता नहीं दिखाई दे रहा है। इसके पूर्व में भी ख़बर प्रकशित हुआ था किन्तु नतीजा सिफर रहा।
*अवैध मादक पदार्थों की हो रही चोरी छिपे खूब बिक्री*
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निगरी पुलिस चौकी अंतर्गत अवैध मादक पदार्थों की बिक्री का सिलसिला दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। हाल यह है कि आज की युवा पीढ़ी नशे के लत में फंसता चला जा रहा है कोडिंग युक्त सिरफ,अवैध शराब गांजा चरस अफीम जैसे अन्य नशीले पदार्थों की लत लगती जा रही है जो चिंता का विषय है।
0 Comments