*बालिकाओं की दमदार पीटी और कदमताल ने बढ़ाया गौरव*
जिनेश जैन
अमन संवाद/दमोह
जिले के जनपद शिक्षा केंद्र दमोह के अंतर्गत संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय टौरी में छात्रावास अधीक्षक यशवंती मोहवे द्वारा रविवार को शासन के निर्देशानुसार विशेष पीटी एवं कदमताल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं ने अनुशासन, ऊर्जा और समन्वय के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
हर रविवार नियमित रूप से आयोजित किए जाने वाले इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बालिकाओं में शारीरिक सुदृढ़ता, मानसिक मजबूती, समय-पालन, नेतृत्व क्षमता और टीम स्पिरिट को बढ़ाना है।
अधीक्षिका यशवंती मोहवे ने स्वयं मैदान में उपस्थित रहकर बालिकाओं को फिटनेस के महत्त्व, अनुशासन के मूल्य और नियमित अभ्यास से आने वाले आत्मविश्वास के बारे में प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं ने स्ट्रेचिंग, वार्मअप ड्रिल्स, रनिंग प्रैक्टिस तथा समन्वित कदमताल करते हुए अद्भुत उत्साह दिखाया जो यह दर्शाता है कि विद्यालय में चल रहे ऐसे नियमित प्रयास बालिकाओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।


0 Comments