अमन संवाद/भोपाल
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए वांछित फाउंडेशन दिल्ली टीम ने जहांगीर पुरी की जनता के साथ कैंडल मार्च किया। इस दौरान सभी ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
पहलगाम में हुए इस हमले में कई लोगों की जान गई थी, जिसके बाद वांछित फाउंडेशन टीम ने लोगों के साथ इस तरह से शोक व्यक्त करने का फैसला किया। फाउंडेशन की दिल्ली टीम ने जहांगीर पुरी की जनता के साथ मिलकर कैंडल मार्च निकालकर अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।
इस हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां और प्रशासन अलर्ट पर हैं और जांच में जुट गई हैं। वहीं, स्थानीय लोगों और पर्यटकों में काफी आक्रोश और दहशत का माहौल है। कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार और स्थानीय प्रशासन कई कदम उठा रहे हैं, लेकिन इस तरह के हमले से क्षेत्र में अस्थिरता और भय का माहौल बन जाता है।
0 Comments