नगर में निकाली गई भव्य कलश एवं शोभा यात्रा
प्रमोद साहू
अमन संवाद/ बैरसिया
ब्राह्मण परिषद बैरसिया द्वारा नव निर्मित भगवान परशुराम मंदिर सहज विहार कालोनी में शिव परिवार भगवान परशुराम एवं वाणी की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विश्व के दैहिक दैविक भौतिक ताप निवारणार्थ एवं विश्व कल्याणार्थ दिनांक 26 अप्रैल से परशुराम मंदिर प्रांगण में श्री हरिहरात्मक महा यज्ञ एवं सामूहिक विवाह समेलन का आयोजन किया जा रहा है।
यज्ञिक कार्यक्रम दिनांक 26 अप्रैल को यजमान शुद्वी कलश यात्रा पंचांग पूजन मंडप प्रवेश एवं जलाधिवास दिनांक 27 अप्रैल को देव आव्हान अग्नि स्थापना एवं अन्नाधिवास 28 अप्रैल को नित्यार्चन हवन एवं विभिन्नवास 29 अप्रैल को नित्यार्चन हवन महा स्नापन शैय्याधिवास 30 अप्रैल अक्षय तृतीया को नित्यार्चन हवन प्रतिष्ठा न्यास पूर्ण आहुति एवं महा प्रसादी वितरण।
ब्राह्मण परिषद बैरसिया द्वारा हरिहरात्मक महायज्ञ प्रारंभ करने से पूर्व शनिवार को गाजे बाजे के साथ भव्य कलश एवं शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा स्थानीय सांवलिया मंदिर से प्रारंभ को कर नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई भगवान परशुराम मंदिर सहज विहार कालोनी पहुंचकर कलश स्थापना के साथ संपन्न हुई।
कलश यात्रा का हुआ नगर में जगह जगह स्वागत
कलश शोभायात्रा का नगर के अनेक धार्मिक राजनैतिक सामाजिक संगठनों के अलावा नगर की जनता ने पुष्प बर्षा कर जोरदार स्वागत किया।
आकर्षण का केन्द्र रहे धर्म ध्वजा लिए चल रहे घुड़सवार आकर्षक घोड़ा बग्गी में बैठे यज्ञ आचार्य पीताम्बर वस्त्रों में सिर पर कलश लिए चल रही महिलाएं डीजे एवं ढोल की थाप पर नृत्य करती युवाओं की टोली केसरिया ध्वज लहराकर जय परशुराम का नारा लगाते चल रहे युवा आकर्षण का केन्द्र रहे।
ब्राह्मण परिषद बैरसिया के अध्यक्ष पंडित रविशंकर शर्मा ने क्षेत्र के ब्राह्मण समाज के लोगों से अपील की है कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाए एवं पुण्य लाभ अर्जित करे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के ब्राह्मण समाज के महिला पुरुष मौजूद थे।
0 Comments