सुखवाड़ा आश्रम द्वारा किये गये सर्वे और सहयोग से किया गया वितरण
अमन संवाद/भोपाल
शनिवार को अपने नाम के अनुरुप जन संवेदना संस्था द्वारा भोपाल के रायसेन रोड स्थित कोलुआ ईंट भट्टे के मजदूरों को जन सहयोग से प्राप्त सामग्री साड़ी, शर्ट, पेंट, चादर, तकिया टी शर्ट, लेडिज शूट,जूते चप्पल आदि वितरित किये गये।
समाजसेवी राधेश्याम अग्रवाल की इच्छानुसार सुखवाड़ा आश्रम द्वारा भी वितरण में भरपूर सहयोग प्रदान किया गया।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल द्वारा सुखवाड़ा आश्रम को जन संवेदना का कैलेंडर,स्मारिका और भगवान् श्री राम की फोटो भेंट किया गया।
0 Comments