Ad Code

Responsive Advertisement

सरपंच के ऊपर सरकारी फंड से निजी भवन निर्माण कराने का आरोप


अमन संवाद / सिंगरौली 

सिंगरौली जिले कि खुटार पंचायत इन दिनों भ्रष्टाचार के गहरे दलदल में फंसती नजर आ रही है। जिला मुख्यालय से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस पंचायत में सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग और फर्जी बिलिंग के गंभीर आरोप सामने आए हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों और पूर्व जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया है कि खुटार पंचायत की सरपंच द्वारा अपने निजी मकान का निर्माण कार्य ग्राम परसौना में करवाया जा रहा है। आरोप है कि इस निर्माण कार्य में पंचायत सचिव की पूर्ण संलिप्तता है और दोनों के द्वारा सरकारी बजट का दुरुपयोग किया जा रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस निजी निर्माण कार्य में उपयोग हो रही सामग्री का भुगतान पंचायत खुटार के सरकारी बजट से किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आरोपों के अनुसार 8 अप्रैल को लगाए गए 2,93,000 रुपये के फर्जी बिल ने पूरे मामले को उजागर कर दिया है। इस बिल में शॉपिंग दुकानों के नाम पर विभिन्न निर्माण सामग्री की खरीददारी दर्शाई गई है, पर जमीनी हकीकत यह है कि उस स्थान पर अभी तक निर्माण की नींव तक नहीं डाली गई है। इसके बावजूद बिल के माध्यम से सामग्री खरीदने और उसके भुगतान करने का आरोप लग रहा है। स्थानीय लोगों का दावा है कि इन सामग्रियों का उपयोग सरपंच अपने निजी भवन में कर रही हैं और इस पूरे कार्य में सचिव का भी खुला समर्थन प्राप्त है।

 क्षेत्रीय निवासियों का कहना है कि ऊपरी प्रशासन से लेकर निचले अधिकारियों तक इस मामले में मौन साधे हुए हैं और किसी भी प्रकार की जांच या कार्रवाई से बचते नजर आ रहे हैं। लोगों का यह भी आरोप है कि पंचायत में लंबे समय से पारदर्शिता का अभाव है और ऐसे कई मामले हैं जिनकी जांच होना आवश्यक है। 

इन सभी मामलों को लेकर उनके पक्ष को जानने के लिए खुटार सचिव अशोक शाह व सरपंच सरिता पनिका से जब मोबाइल फोन के माध्यम से संपर्क किया गया तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement