Ad Code

Responsive Advertisement

जनसंवेदना संस्था ने एम्स अस्पताल के गेट पर भोजन वितरण किया




अमन संवाद/भोपाल 

समाजसेवी संगठन जनसंवेदना द्वारा एम्स अस्पताल के गेट नंबर तीन पर जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सेवा कार्य में पूड़ी,सब्जी और मिठाई का स्वादिष्ट व पौष्टिक भोजन वितरित किया गया।

जनसंवेदना के सदस्यों ने बताया कि अस्पताल में इलाज के लिए दूर-दराज से आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को अक्सर भोजन की परेशानी होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए संगठन नियमित भोजन वितरण आयोजित करता है।

इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने भोजन प्राप्त किया और सभी ने जनसंवेदना के इस प्रयास की सराहना की। 

संगठन की कोऑर्डिनेटर दीप्ति ने बताया कि जनसंवेदना का उद्देश्य केवल सहायता प्रदान करना ही नहीं बल्कि जरूरतमंदों के साथ संवेदना और सहयोग का भाव साझा करना भी है।

इस अवसर पर जनसंवेदना की टीम के साथ कई स्वयंसेवकों ने भी योगदान दिया और संस्था द्वारा किसी भी तरह मृत्यु होने पर परिवार को या लावारिस लाश मिलने पर अंतिम संस्कार का सहयोग किया सेवा कार्य को सफल बनाया। संगठन ने भविष्य में भी इसी तरह के सेवा कार्यक्रम लगातार चलाने का संकल्प दोहराया।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement