एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मिड न्यूजपेपर ऑफ इंडिया के मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष नितिन गुप्ता नियुक्त
अमन संवाद/भोपाल
'एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मिड न्यूजपेपर ऑफ इंडिया' के 31वें राष्ट्रीय अधिवेशन में एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव दत्त चंदोला ने मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पद पर नितिन कुमार गुप्ता की नियुक्ति की।
इस अवसर पर श्री चंदोला ने कहा कि नितिन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में संगठन की गतिविधियों को नई गति और दिशा मिलेगी। संगठन को उम्मीद है कि वे अपने अनुभव और ऊर्जा से छोटे और मझोले समाचार पत्रों के हितों के संरक्षण और संवर्धन के लिए उत्कृष्ट कार्य करेंगे।
गौरतलब है कि एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मिड न्यूजपेपर ऑफ इंडिया एक 39 वर्ष पुरानी प्रतिष्ठित एवं विश्वसनीय संस्था है, जो देशभर में छोटे और मध्यम स्तर के समाचार पत्रों के हितों की रक्षा और उनके विकास के लिए कार्यरत है। संस्था लगातार पत्रकारिता के मूल्यों की रक्षा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के समर्थन में कार्य कर रही है।
नितिन कुमार गुप्ता की नियुक्ति पर प्रदेशभर के पत्रकार एवं मीडिया संस्थानों में हर्ष है।
0 Comments