अमन संवाद/भोपाल
संयुक्त मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो की भोपाल शाखा एवं एसोसिएशन फॉर फिजिशियंस ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश चेप्टर भोपाल के तत्वावधान में सोमवार संयुक्त मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के प्रदेश कार्यालय में विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डाक्टर एस के पाराशर भूतपूर्व एडीशनल डायरेक्टर सी जी एच एस भोपाल, ने अपने उद्बोधन में लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की आवश्यकता पर जोर देते कहा कि
अच्छा स्वास्थ्य परिवार में तो समृद्धि लाता ही है बल्कि राष्ट्र की उन्नति में भी सहायक होता है। अधिकांश महिलाओं में एनीमिया अर्थात खून की कमी के विषय में भी कुपोषण से बचाव हेतु उचित खान-पान की जरूरत पर जोर दिया।
अथिति वक्ता बतौर डाक्टर दीपा बाथम ने भी महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पर जोर देते हुए महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन की आवश्यकता पर जोर दिया एवं बच्चों को समय पर टीकाकरण और उचित खान-पान हेतु सलाह दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो भोपाल के संभागाध्यक्ष डाक्टर विवेक शुक्ला ने की।
कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष संतोष मसीह ने किया एवं आभार प्रदर्शन जिला मीडिया अध्यक्ष प्रकाश जार्ज ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से हमारे प्रदेश की प्रदेश कोऑर्डिनेटर श्रीमती भारती जैन उपस्थित रही साथ ही साथ हमारे जिले से जिला उपाध्यक्ष मनीष रघुवंशी जिला कोऑर्डिनेटर निर्मल खरे जिला सचिव चंद्रकांत पाटील महिला जिला कोऑर्डिनेटर श्रीमती विनीता पाटिल,डॉक्टर रुपेश पांडे और वरिष्ठ साथी श्रीमती उर्मिला जैन एवं मानव अग्निहोत्री मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
0 Comments