प्रांतीय महिला पत्रकार संघ का वार्षिक सम्मान समारोह आयोजित
*सम्मान समारोह में पत्रकारों को सम्मानित किया गया*
अमन संवाद/भोपाल
प्रांतीय महिला पत्रकार संघ का बुधवार को वार्षिक सम्मान समारोह रवींद्र भवन में संपन्न हुआ। प्रदेश के पत्रकारों को प्रांतीय महिला पत्रकार संघ द्वारा सम्मानित किया गया,संघ की उपाध्यक्ष शेफाली गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया।
उद्घाटन भाषण में प्रांतीय महिला पत्रकार संघ की अध्यक्षा अनुराधा त्रिवेदी ने पत्रकारों को बेखौफ और निष्पक्ष पत्रकारिता करने की सलाह देते हुए पत्रकारिता की गरिमा बनाये रखने की जरूरत को बताया, उन्होंने कहा की 35 साल पहले जब वो बालाघाट से भोपाल आई थी तो पत्रकारिता के बारे में ज्यादा नहीं जानती थीं लेकिन तब उनका साथ कई पत्रकारों ने बखूबी दिया, मार्गदर्शन दिया, उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि उन्ही के सहयोग से आज वो इस मुकाम पर पहुंची हैं। इस लायक हो चुकी हैं कि वो उन पत्रकार साथियों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट कर सकें और उन्हे सम्मानित कर सकें। भाषण के दौरान वो पत्रकारिता के पुराने दौर को याद करते हुए कई बार भावुक भी हुईं।
महिला पत्रकार संघ की अध्यक्ष अनुराधा त्रिवेदी 1 - 2 दशक पहले की अपनी दबंग पत्रकारिता को याद करते हुए कहा कि वो जमाना अलग था, अब तो पत्रकारिता का पूरी तरह से व्यवसायीकरण हो चुका है, सुश्री त्रिवेदी ने पत्रकारों की अधिमान्यता देने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिये शासन से अनुरोध किया। साथ ही महिला पत्रकारों को डिजिटल मीडिया की ट्रेनिंग देने की जरूरत को रेखांकित किया I कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार राजेश भाटिया ने महिला पत्रकारों को निकट भविष्य में डिजिटल और सोशल मीडिया का प्रशिक्षण आयोजित करने की घोषणा की I
प्रांतीय महिला पत्रकार संघ ने वरिष्ठ पत्रकार डा दीपेश अवस्थी, अनुराग मालवीय,नरेश बाथम, राजेश भाटिया, आरिफ मिर्जा ,अजय भटनागर , सुश्री शेफाली पांडे और रिजवान अहमद सिद्दकी को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्क्रष्ट उपलब्धियों के लिये सम्मानित किया साथ ही राधेश्याम अग्रवाल को समाज सेवा कार्यों के लिये विशेष रूप से सम्मानित किया। अनुराधा त्रिवेदी ने जाने माने शायर और उद्घोषक बद्र वास्ती को भी उनके लेखन और उत्कृष्ट शायरी के लिये सम्मानित किया एवं भोपाल के जाने - माने डॉक्टर जे पी पालीवाल को भी प्रांतीय महिला पत्रकार संघ द्वारा सम्मानित किया गया।
0 Comments