प्रांतीय महिला पत्रकार संघ का वार्षिक सम्मान समारोह आयोजित
अमन संवाद/भोपाल
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 16 अप्रैल को प्रांतीय महिला पत्रकार संघ के तत्वाधान में वार्षिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्ष अनुराधा त्रिवेदी द्वारा पत्रकारों को निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता करने का सुझाव दिया गया साथ ही महिला पत्रकारों की हरसंभव मदद करने के लिए पुरुष पत्रकारों को भी उनका एक मुख्य दायित्व बताया, प्रांतीय महिला पत्रकार संघ के वार्षिक सम्मान समारोह में अन्य पत्रकारों के साथ मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार नरेश बाथम को भी सम्मानित किया। आपको बता दें कि पत्रकार नरेश बाथम एम पी वन न्यूज चैनल के सीईओ और मासिक पत्रिका प्रजा शक्ति दर्पण के संपादक हैं। वरिष्ठ पत्रकार नरेश बाथम को एक सहज,सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं हमेशा पत्रकारों की समस्याओं को अपनी समस्या मानकर उसको पूरी तरह से सुलझाने का प्रयास करते रहते हैं। वरिष्ठ पत्रकार नरेश बाथम ने बताया कि मैंने वर्ष 1984 में प्रमुख संस्थानों से अपने पत्रकारिता के कैरियर की शुरुआत किया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
पत्रकार नरेश बाथम विगत 10 वर्षों से माउंट आबू ब्रह्माकुमारी संस्थान एवं भोपाल के राजयोग भवन से भी अत्यधिक लगाव रखते हैं। उनका कहना है कि ब्रह्माकुमारी संस्थान से जुड़ी हुई सभी खबरों को वे हमेशा से ही प्राथमिकता देते आ रहे हैं। साथ ही राजनीतिक और कृषि विशेष खबरों को अधिक महत्व देने का कार्य उनका निरन्तर जारी है।
0 Comments