अमन संवाद/भोपाल
लक्ष्मीपति ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन ने अर्थ डे के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि एम ए एन आई टी की प्रोफेसर डॉक्टर सविता दीक्षित ने पर्यावरण संरक्षण और पृथ्वी को सुरक्षित करने के तरीकों पर एक सारगर्भित व्याख्यान दिया।
इस अवसर पर पर्यावरण और पृथ्वी को सुरक्षित करने के तरीके और रिन्यूएबल एनर्जी पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित लोगों ने पृथ्वी को सुरक्षित और स्वस्थ रखने का संकल्प लिया और वृक्षारोपण भी किया गया। यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और युवाओं को इस दिशा में प्रेरित करने के उद्देश्य से किया गया था।
बताया गया कि लक्ष्मीपति ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन ने इस अवसर जहां ग्रीन गार्डन में फल वाले पौधों का रोपण किया
वहीं आयोजन के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास करेगा।
कार्यक्रम में ग्रुप डायरेक्टर डॉक्टर संजय बंसल,प्रिंसिपल डॉक्टर लीना डेनियल,फैकल्टी मेंबर और स्टूडेंट्स आदि उपस्थित रहे।
0 Comments