Ad Code

Responsive Advertisement

जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ईंटखेड़ी में सफाई अभियान में शामिल हुए




बाणगंगा विसर्जन घाट पर सफाई, सौंदर्यीकरण एवं संरक्षण के लिए किया श्रमदान 

अमन संवाद/भोपाल


जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत मंगलवार को ईंटखेड़ी में बाणगंगा नदी के विसर्जन घाट पर सफाई, सौंदर्यीकरण एवं जल संरक्षण कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने बलिदान स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके त्याग और बलिदान को याद किया।

कार्यक्रम में विधायक विष्णु खत्री,जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह  जाट, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रमोद राजपूत,सरपंच हरि सिंह सैनी, तीरथ सिंह मीणा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती इला तिवारी एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

मंत्री श्री सिलावट ने सभी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जल संरक्षण के संकल्प को पूरा करने के लिए अभियान में सहयोग करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में 13 मिनट तक जल संवर्धन और संरक्षण की आवश्यकता बताई थी। भविष्य के लिए जल को संरक्षित करना आवश्यक है, क्योंकि जल के बिना कुछ भी संभव नहीं है। मंत्री श्री सिलावट ने जन आंदोलन के साथ इस कार्य को करने का आह्वान किया और कहा कि गांव, जिले, राज्य और देश में श्रमदान को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। बैरसिया विधानसभा में 70 अमृत सरोवर हैं, जिनका संवर्धन करना है। उन्होंने 'एक पेड़ मां के नाम' लगाने का भी आग्रह किया।

श्री सिलावट ने 30 मार्च से 30 जून तक चलने वाले जल गंगा संवर्धन अभियान में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। उन्होंने सभी वर्गों से जल संरक्षण कार्यों में सहभागिता का प्रण लेने का आह्वान किया। साथ ही ऐतिहासिक, धार्मिक स्थलों पर जल स्रोतों के संरक्षण के लिए श्रमदान का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि धरातल पर काम की प्रगति दिखनी चाहिए और काम में कोताही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जल स्रोतों में अतिक्रमण को पूरी तरह से हटाने का भी निर्देश दिया।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement