प्रमोद साहू
अमन संवाद/ बैरसिया
पीएम श्री शासकीय सरोजिनी नायडू कन्या उमावि बैरसिया मे स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी दीपक दुबे एवं शिक्षक संघ के प्रांतीय सचिव राजीव शर्मा ने स्कूल शिक्षा विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि नवीन सत्र में छात्र-छात्राओं के शत् प्रतिशत नामांकन हो कोई बच्चा स्कूल जाने से वंचित न हो समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता आवे यह सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए।
कार्यक्रम में दीपक दुबे एवं राजीव शर्मा ने उपस्थित छात्राओं को उपहार प्रदान किए। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का आभार प्राचार्य श्रीमती गीता जोशी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन मप्र शिक्षक संघ बैरसिया के अध्यक्ष दिनेश कुमार शुक्ला ने किया। इस अवसर पर शाला की छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद थे।
0 Comments