Ad Code

Responsive Advertisement

फांसी के फंदे से लटकता मिला बेटी का शव पिता ने जताई हत्या की आशंका


अमन संवाद/सिंगरौली

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सरई अंतर्गत ग्राम-खनुआ नवा टोला अंतर्गत एक नवविवाहिता का फांसी के फंदे से लटकता शव मिला। मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है।  पिता परशुराम विश्वकर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी बच्ची की शादी  11 जुलाई 2024 को ग्राम-खनुआ निवासी राम उग्रह विश्वकर्मा के पुत्र विमल विश्वकर्मा से हुई थी। पिता परशुराम ने आरोप लगाया कि बेटी को उसके पति और ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग और मारपीट का शिकार बनाया जा रहा था। जहां मृतका के पिता ने बताया कि 26 मार्च को उनकी बेटी ने फोन पर रोते हुए उन्हें बताया था कि ससुराल में उसका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। जिसके बाद मेरी बेटी से बात करवाई जहां फोन पर बेटी ने अपने साथ हुई पूरी घटना को बताया इसके बाद बेटी के पति के द्वारा कहा गया कि शाम को मैं प्रभा को लेकर घर आ रहा हूं लेकिन वही आधे घंटे बाद बेटी के पिता को सूचना मिलती है की बेटी ने फांसी लगा ली है।

मृतका के पिता परशुराम विश्वकर्मा का कहना है कि इस घटना की जानकारी जब सरई थाने में देने पहुंचे तो सरई थाने में आवेदन तक नहीं लिया गया और न ही किसी प्रकार से रिपोर्ट दर्ज की गई और वहां से हमें ऐसे ही वापस भेज दिया गया।

मृतका के पिता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अवेदन दिया और कार्रवाई की मांग की।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement