Ad Code

Responsive Advertisement

मुरैना जिले के कैलारस,जौरा एवं झुण्डपुरा में जल प्रदाय परियोजना कार्य प्रगति पर



अमन संवाद/भोपाल

नगरीय विकास एवं आवास विभाग, मध्यप्रदेश शासन के अधीनस्थ उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से मुरैना जिले के कैलारस, जौरा एवं झुण्डपुरा कस्बों में समग्र जल प्रदाय परियोजना का कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना से इन तीनों नगरों की लगभग 70,000 की शहरी आबादी को स्वच्छ एवं नियमित जल आपूर्ति का लाभ प्राप्त होगा।

परियोजना के प्रमुख घटक इस प्रकार हैं:

🔹 कैलारस में 3.2 एमएलडी क्षमता का अत्याधुनिक जल शोधन संयंत्र निर्माणाधीन है। विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि इस संयंत्र के लिए कुंवारी नदी से जल प्राप्त किया जाएगा। जल संग्रहण हेतु 2 ओवरहेड टैंक का निर्माण किया जा रहा है, तथा नगर के प्रत्येक घर तक जल पहुंचाने हेतु लगभग 24 किलोमीटर लंबी वितरण पाइपलाइन बिछाई जा रही है।

🔹 जौरा में 275 किलोलीटर क्षमता वाला क्लीन वाटर पम्प स्थापित किया जा रहा है। यहाँ 78 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन के माध्यम से घर-घर जल कनेक्शन की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही, 4 ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है।

🔹 झुण्डपुरा में 41 किलोमीटर वितरण पाइपलाइन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है, और जल संग्रहण हेतु 3 ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य जारी है।

यह परियोजना "हर घर नल से जल" अभियान के तहत मध्यप्रदेश शासन द्वारा जल स्वच्छता और सार्वजनिक स्वास्थ्य की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे इन क्षेत्रों में जल संकट की दीर्घकालिक समस्या का समाधान होगा और नागरिकों को सुरक्षित, स्वच्छ एवं सतत जल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement