रतीभान मौर्य
अमन संवाद/ लखनऊ
जिले में नगर पंचायत के रूप में अपनी पहचान बना चुकी कड़ा ब्लॉक की खाचकिमई ग्राम पंचायत लगातार कीर्तिमान स्थापित कर रही है।
ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान सन्तोष कुमार उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भी सम्मान पा चुके हैं। विधानसभा सिराथू के ब्लॉक में विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर ब्लॉक में सबसे ज्यादा कार्य कराने वाली एवं सबसे ज्यादा श्रमिको को रोजगार देने वाली ग्राम पंचायत खाचकीमई के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनीष सम्राट को उपजिलाधिकारी सिराथू एवं सिराथू ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश मौर्य द्वारा ग्राम पंचायत में बेहतर कार्य कराने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कड़ा एवं सिराथू ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी व क्षेत्र के ग्राम प्रधान एवं विभागीय अधिकारी व क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।
जिले की खाचकिमई ग्राम पंचायत विकास का जो खाका तैयार किया वह जिले में शुमार हो गया। आधुनिक सुविधाओ के नाम पर सभी मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध हो चुकी है। ग्राम पंचायत विकास के नाम पर जो इबारत लिखी उसमें ग्राम प्रधान के साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनीष सम्राट की सबसे अहम भूमिका निभाई है। मनीष सम्राट ग्राम पंचायत को बेहतर बनाने के लिए हमेशा जिले से लेकर लखनऊ तक पहुंच कर गांव के विकास के लिए धन की मांग करते हैं जिसकी वजह से गांव ने नगर पंचायत का स्वरूप ले लिया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनीष सम्राट ने कहा कि गांव के विकास और जन समस्याओं को लेकर रात दिन मेहनत करना मेरा मकसद हैं,रात दिन जब भी किसी को कोई दिक्कत होती है तो उसके लिए मैं जो संभव मदद होती है करता हूं जिसका परिणाम ये रहा कि आज मुझे सम्मान मिला है।
0 Comments