अमन संवाद/भोपाल
प्राप्त जानकारी के अनुसार संबंधित थाना पुलिस द्वारा बताया गया है कि आरोपियों से एक मो.सा. पल्सर एवं डेढ़ किलो गांजा जप्त किया गया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी उड़ीसा से गांजा लाकर भोपाल एवं विदिशा में इसे खपाते थे। आरोपी विदिशा निवासी हैं जो कि भोपाल में रहकर कर रहे थे गांजा तस्करी।
*घटना का विवरणः-*
बताया जा रहा है कि पुलिस टीम द्वारा मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर मिनाल कॉलोनी के गेट नम्बर पांच के पास दो गांजा तस्करों को पकड़ा है जिनके कब्जे से एक मोटर सायकिल पल्सर तथा डेढ़ किलोग्राम गांजा कीमती करीबन डेढ़ लाख रुपये जप्त किया गया। आरोपियों के नाम राहुल विश्वकर्मा पुत्र प्रहलाद सिंह विश्वकर्मा उम्र 24 साल नि. वार्ड नं. 06 बहलोद बायपास रोड गंजबासौदा जिला विदिशा एवं हाल पता – डबल डीपी के पास सुभाष कालोनी थाना अशोकागार्डन भोपाल तथा दूसरे आरोपी का नाम गौतम जैन पुत्र सुरेन्द्र जैन उम्र 19 साल नि. म.न. 03, विजय नगर चांदबड सेमरा गेट सिकन्दरी सराय थाना स्टेशन बजरिया भोपाल बताया। पुलिस ने रिमांड में लेकर आरोपियों से आगे की ट्रेल के बारे में जानकारी ली। पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह लोग उड़ीसा राज्य ट्रेन से जाकर गांजा खरीद लाते थे और भोपाल विदिशा में उक्त गांजा खपाते थे। आरोपियों ने गांजा तस्करी कर कमाये पैसों से एक मोटर सायकिल पल्सर 150 सीसी खरीदना भी बताया है आगे पूछताछ में एक अन्य साथी संजू परिहार उर्फ कुणाल निवासी विदिशा जो हाल में भोपाल में ही किराये से रहता है के साथ उडीसा जाकर गांजा खरीद कर लाना और भोपाल, विदिशा में पुड़िया बनाकर पीने वालो को बेचना बताया आरोपी संजू फरार हो गया है जिसकी तलाश जारी है।
0 Comments