विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद द्वारा 15 से 30 जुलाई तक "पर्यावरण पखवाड़ा" आयोजित
अमन संवाद/भोपाल
विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद के आह्वान पर मंगलवार से पूरे प्रांत में "पर्यावरण पखवाड़ा" का शुभारंभ किया गया। इस अभियान के प्रथम दिन प्रांत के प्रत्येक नगर में स्थित सरस्वती शिशु मंदिरों में पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन हुआ।
इस रैली में विद्यालय के पूर्व छात्र, वर्तमान छात्र, शिक्षकगण, तथा समाज के जागरूक नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। रैली के माध्यम से जनमानस को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया तथा प्रकृति के प्रति उत्तरदायित्व का संदेश दिया गया। विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद के प्रांत प्रमुख श्री आशुतोष ने जानकारी दी कि यह पखवाड़ा केवल आयोजन नहीं, बल्कि एक सतत संकल्प है। उन्होंने कहा कि 20 से 30 जुलाई के बीच पूरे प्रांत के सभी नगरों में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विशेष बात यह है कि प्रत्येक लगाए गए पौधे के संरक्षण व संवर्धन की जिम्मेदारी पूर्व छात्र स्वयं लेंगे।
इस अभियान के अंतर्गत इस वर्ष 31,000 नए पौधे लगाने और उनके संरक्षण हेतु दीर्घकालिक योजना को मूर्त रूप देने का लक्ष्य रखा गया है।
श्री आशुतोष ने बताया कि "वृक्षारोपण केवल औपचारिकता नहीं, यह हमारी भावी पीढ़ियों के लिए एक हरित उत्तराधिकार है। इस दिशा में पूर्व छात्रों की सक्रिय भूमिका अनुकरणीय है।"
विद्या भारती द्वारा यह पर्यावरण पखवाड़ा समाज को प्रकृति के साथ सहजीवन का मार्ग दिखाने वाला एक प्रेरणादायी कदम बनता जा रहा है।
0 Comments