Ad Code

Responsive Advertisement

राज्य स्तरीय शिविरार्थियों का स्वागत किया



अमन संवाद/भोपाल

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई  के स्वयंसेवको का राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर जो कि अमरकंटक में दिनांक 02 मार्च  से 08 मार्च तक आयोजित किया गया था। इस शिविर में  महाविद्यालय के रासेयो स्वयंसेवक गीतिका बुंदेला एवं रितेश पाण्डेय ने भागीदारी विज्ञान महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी के रूप प्रो संदीप नागर के साथ भागीदारी की थी। 

 शिविर में भागीदारी करके वापिस आने पर कार्यक्रम अधिकारी और स्वयंसेवकों का प्राचार्य डॉ एसपीएस राणा ने पुष्पमाला से स्वागत कर  उनके उज्ज्वल भविष्य की कमाना की। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी डॉ संजय गाडगे, डॉ ललिता गोरे, डॉ माया ठाकुर, निधि नामदेव, डॉ कैलाश यादव, डॉ हेमंत मंडलोई उपस्थित रहे,जानकारी रा से यो पूर्व वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रो जितेंद्र सिंह राजपूत ने दी।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement