Ad Code

Responsive Advertisement

पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद कोच फैक्ट्री शाखा कार्यालय का हुआ उद्घाटन



अमन संवाद/भोपाल

बुधवार को विनायक कैम्पस  करारिया रोड भोपाल स्थित पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद शाखा कोच फैक्ट्री का उद्घाटन मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के माध्यम से संपन्न हुआ। शाखा उद्घाटन  के अवसर पर डिप्टी सी. एम. ई सोहन परमार, डिप्टी सी. एम.एम. मनोज कुमार ,डिप्टी सी. एम. ई. विवेक श्रीवास्तव,भारतीय रेल मजदूर हम्माल संघ के महामंत्री दिनेश पुरोहित, ओबीसी संगठन के पदाधिकारी प्रशांत सूर्यवंशी, इंजीनियरिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी ,वीरेंद्र बढ़गैया, एससी एसटी एसोसिएशन के पदाधिकारी पुरुषोत्तम आटिया, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री राजेंद्र नायर, अनिल एडविन, पश्चिम मध्य रेल कर्मचारी परिषद मंडल के पदाधिकारी राहुल राज, नवीन पारदे, राज त्रिवेदी ,आनंद त्रिवेदी व कोच फैक्ट्री शाखा अध्यक्ष रोविंद कुमार, शाखा सचिव अरुण सिंह ने सभी अतिथियों को भगवा गमच्छा ,शाल वा पुष्पगुच्छ  देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात पश्चिम मध्य रेल कर्मचारी परिषद के *महामंत्री शिशिर रिक्षारिया* का स्वागत व भाषण दिया गया। मंच का संचालन *जगदीश साहू* के द्वारा किया गया और आभार व्यक्त *अक्षय साहू* के द्वारा किया गया। इस  अवसर पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद कोच फैक्ट्री शाखा के पदाधिकारी पंकज सक्सेना, अनिल कुमार कोरी, पंकज भूषण गुप्ता, दिनेश शुक्ला, धीरेंद्र यादव, पियूष चौरे सुधीर कुमार, शिवराज राठौर, जगन्नाथ गोहे, बृजभूषण राजपूत, कृष्ण कुमार दुबे ,*मीडिया प्रभारी व उपसचिव दिवाकर गुप्ता* व कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ को छोड़कर आए दिलीप शर्मा ने पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद का दामन थामा। सदस्यता ग्रहण के अवसर पर अनुराग प्रजापति ,गौरव साहू ,गणेश सोनवाने वा काफी संख्या में  पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद की सदस्यता ग्रहण किया। इस अवसर पर पदाधिकारी वा सैकड़ो की संख्या में कर्मचारी जन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement