Ad Code

Responsive Advertisement

बहाई उपवास के पांचवें दिन अमन चैन के लिए हुई प्रार्थना सभा व सहभोज



अमन संवाद/भोपाल

बहाई समुदाय के चल रहे 19 दिवसीय उपवास के आज पांचवे दिन कोकता में निवासरत बहाइयों ने सूर्यास्त के समय मानवजाति के कल्याण व अमन चैन के लिए  सामूहिक रूप से विशेष प्रार्थनाएं कर एक साथ उपवास खोला।

बहाई धर्म के संस्थापक भगवान बहाउल्लाह की परम पावन पुस्तक "किताब ए अकदश" के अनुसार  15 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी अनुयायियों को 19 दिन का उपवास रखने का आध्यात्मिक नियम है जिसमे सूर्योदय से सूर्यास्त तक कुछ भी खाना पीना मना है यह उपवास इस वर्ष 1 से 19 मार्च तक निर्धारित हैं,उपवास से कुछ लोगो को छूट प्रदान की गई है जैसे अत्यंत कठोर कार्य में लगे श्रमिक,बीमार, बृद्धजन,गर्भवती महिलाएं,यात्री आदि। उपवास के दिनों में अनुयायीगण अपने सामान्य कामकाज के साथ ही अधिक ध्यान,चिंतन,प्रार्थनाएं व सेवाके कार्य करते हैं।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement