Ad Code

Responsive Advertisement

समृद्धि योजनांतर्गत प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न




अमन संवाद/भोपाल

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला भोपाल द्वारा समृद्धि योजना अंतर्गत स्वैच्छिक संस्थाओं की एक दिवसीय का प्रशिक्षण का आयोजन मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के सभागार में किया गया । प्रशिक्षण में स्त्रोत व्यक्ति के रूप में जन अभियान परिषद के निदेशक - डॉ. वीरेंद्र व्यास, संभाग समन्वयक - अमिताभ श्रीवास्तव, एनजीओ सलाहकार - संजय गुप्ता, जिला समन्वयक श्रीमति कोकिला चतुर्वेदी की गरिमामयी उपस्थिति रही। डॉ. व्यास ने विकसित भारत में स्वयंसेवी संगठनों की भूमिका विषय पर अपने उद्बोधन में बताया कि स्वाबलंबी समाज का निर्माण करना ही हमारा परम उद्देश्य है । हमारे आयाम, विषय, व गतिविधि अलग अलग हो सकते हैं , लेकिन उद्देश्य एक ही है  । स्वैच्छिकता का भाव हम भारतीयों में जन्म से ही है, जबकि पाश्चात्य संस्कृति में यह चैरिटी के रूप में है । स्वैच्छिक संस्थाओं को समाज को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रयास करना है । आत्मनिर्भरता का एक मात्र अर्थ है व्यक्ति स्वयं अपनी समस्याओं का समाधान कर सकें । स्वाबलंबी समाज का निर्माण करना ही हमारा परम उद्देश्य है ।

श्री अमिताभ ने संस्थाओं के कुशल क्रियान्वयन के लिए उनके कार्य, कार्यक्रम, गतिविधि, कार्य पद्धति के अनूठे उदाहरण से सभी को मार्गदर्शन प्रदान किया । 

श्री गुप्ता ने सोसाइटी पंजीयन और उसके प्रावधानों की जानकारी सहित धारा 27, 28, एफसीआरए, 80जी सहित बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी सभी को बताई।

इस कार्यशाला में भोपाल जिले के स्वैच्छिक संस्था के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। इस अवसर पर जन संवेदना कल्याण समिति के अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल ने संस्था के पदाधिकारी को श्री राम का स्मृति चिन्ह  भेंट किया

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement