एम्स अस्पताल में जन संवेदना संस्था द्वारा भोजन वितरण किया गया
अमन संवाद/भोपाल
जन संवेदना संस्था द्वारा शनिवार को एम्स हॉस्पिटल भोपाल के गेट नंबर 3 पर अन्नपूर्णा सेवा के अंतर्गत रोगियों के परिजनों को पूरी, सब्जी और मिठाई के पैकेट वितरित किए गए। संस्था का उद्देश्य अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को भोजन की चिंता से मुक्त कर सहानुभूति और सहयोग प्रदान करना है।
बताया जा रहा है कि सेवा के दौरान एक मार्मिक घटना सामने आई जब एक अज्ञात महिला एक गंभीर अवस्था में महिला को अस्पताल में भर्ती कराकर चली गई थी। उपचार के दौरान भर्ती महिला की मौत हो गई और कोई परिजन भी सामने नहीं आया। ऐसी स्थिति में जन संवेदना संस्था ने मानवीय जिम्मेदारी निभाते हुए न केवल शव की पहचान की कोशिश की बल्कि अंतिम संस्कार की व्यवस्था भी संस्था द्वारा ही की गई।
जन संवेदना द्वारा समय-समय पर अस्पतालों, सड़कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जरूरतमंदों के लिए भोजन दवा और सहायता मुहैया कराई जाती है।
इस सेवा कार्य की सराहना अस्पताल प्रशासन और परिजनों द्वारा भी की गई। संस्था का यह प्रयास समाज में एक सकारात्मक संदेश देता है कि मदद के लिए सिर्फ संबंध नहीं, संवेदना ही काफी होती है।
जन संवेदना के माध्यम से शनिवार का भोजन आलोक मित्तल, चंद्रकली जैन, वरुण उपाध्याय, श्याम शंकर सोनी, ए.के गुरु,संजय गुप्ता के स्वजनों की स्मृति में वितरित किया गया।
0 Comments